सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भारत के प्रथम अंतरिक्ष यात्री कौन थे


राकेश शर्मा को भारत के प्रथम अंतरिक्ष यात्री के रूप में जाना जाता है वे अंतरिक्ष में एक सयुंक्त अंतरिक्ष अभियान के तहत गए थे जो कि भारतीय अनुसंधान संगठन तथा सोवियत संघ इंटरकॉसमॉस कार्यक्रम द्वारा सयुंक्त रूप से चलाया गया था 2 अगस्त 1984 को राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी थी

राकेश शर्मा से सम्बंधित अन्य प्रशन:
राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष में कितना समय बिताया था
सात दिन, 21 घंटे तथा 40 मिनट
किस रॉकेट के जरिये राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष की पहली सफल यात्रा की थी
सोयूज़ टी-11
किसी नागरिक को अंतरिक्ष में भेजने के दृष्टिकोण से दुनिया में भारत का कौन सा स्थान है
14 वां
किसी व्यक्ति का अंतरिक्ष में यात्रा करने के दृष्टिकोण से राकेश शर्मा का दुनिया में कौन सा स्थान है
138 वां
राकेश शर्मा ने क्या उत्तर दिया जब उस समय की तत्कालिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पूछा “अंतरिक्ष से हिन्दुस्तान कैसा दिखता है...!!!”
“सारे जहाँ से अच्छा...!!!”, इस उत्तर ने पूरे भारतवर्ष के नागरिकों को रोमांचित कर दिया
राकेश शर्मा को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया
अशोक चक्र
राकेश शर्मा की जन्म तारिख तथा जन्म स्थान क्या है
जन्म तारिख: 13 जनवरी 1949 तथा जन्म स्थान: पटियाला, पंजाब

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट