सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भारत का प्रथम राष्ट्रपति कौन था


भारत के प्रथम राष्ट्रपति बनने का गौरव माननीय डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी को प्राप्त है उन्होने पहले राष्ट्रापति के तौर पर पदभार 26 जनवरी 1950 को सम्भाला तथा लगातार 12 साल तक अपनी सेवा देने के बाद 14 मई 1962 को उन्होने पद त्याग किया उनके बाद डॉ. सर्वपाली राधाकृष्णन जी इस पद पर आसिन हुए तथा दूसरे राष्ट्रपति बने डॉ. सर्वपाली राधाकृष्णन को भारत का पहला उपराष्ट्रपति होने का गौरव भी प्राप्त है

डॉ. राजेंद्र प्रसाद से सबंधित अन्य प्रशन:
राजेंद्र प्रसाद किस राजनीतिक पार्टी से सबंध रखते थे
भारतीय राष्ट्रीय कंग्रेस
राजेंद्र प्रसाद राजनीति के अतिरिक्त किस क्षेत्र से जुड़े थे
वकालत तथा शिक्षण (उन्होने एक शिक्षक के रूप में भी कार्य किया)
राजेंद्र प्रसाद को अन्य किन नामों से पुकारा जाता है
राजेंद्र बाबू तथा देश रत्न
राजेंद्र प्रसाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्क्ष किस वर्ष रहे
1934-35 में
राजेंद्र प्रसाद की जन्म तारीख तथा जन्म स्थान क्या था
जन्म तारीख: 3 दिसम्बर 1884 तथा जन्म स्थान: बिहार
राजेंद्र प्रसाद ने उच्च न्यायाल्य बिहार तथा उड़ीसा में वकील कब बने
वर्ष 1916 में
1946 में बनी अंतरिम सरकार में राजेंद्र प्रसाद को किस पद पर नियुक्त किया गया था
खाद्द तथा कृषि मंत्री

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट