सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भारत के प्रथम गृहमंत्री कौन थे


भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को नियुक्त किया गया था उन्होने देश के आज़ाद होने के एक वर्ष बाद बाद ही 15 अगस्त 1948 को गृहमंत्री पद ग्रहण किया तथा 15 दिसम्बर 1950 तक अपनी सेवाएं दी इनके बाद चक्रवर्ती राजागोपालाचारी ने गृह मंत्री के पद सम्भाला

सरदार वल्लभ भाई पटेल से सबंधित अन्य प्रशन:
सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को किस रूप में मनाया जाता है
राष्ट्रीय एकता दिवस (इस का शुभारम्भ वर्ष 2014 में भारतीय सरकार द्वारा किया गया)
सरदार वल्लभ भाई पटेल को किस प्रसिद्ध नाम सए जाना जाता है
लौह पुरूष
गृह मंत्री के अतिरिक्त सरदार वल्लभ भाई पटेल को किस पद पर भारत का पहला मंत्री होने का गौरव प्राप्त है
उप प्रधान मंत्री
सरदार वल्लभ भाई पटेल राजनीतिक दृष्टिकोण से किस लोकप्रीय राजनेता के मुख्य प्रतिद्वंदी थे
जवाहरलाल नेहरू
आज़ादी के समय देश की सभी रियसतों को एक साथ मिलाने या उनका एकीकरण करने का श्रेय किसे जाता है
सरदार वल्लभ भाई पटेल को (इनको 562 रियसतों का एकीकरण करने का श्रेय जाता है)
सरदार वल्लभ भाई पटेल को भारत रत्न से कब सम्मनित किया गया
वर्ष 1991 में
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म तारीख तथा जन्म स्थान क्या था
जन्म तरिख: 31 अक्तूबर 1875 तथा जन्म स्थान: गुजरात

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट