सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भारत का प्रथम परखनली शिशु


बेबी हर्षा के नाम सए जानी जाने वाली “हर्षा चावडा” को भारत की प्रथम परखनली शिशु होने का हौरव प्राप्त है हर्षा चावडा जो कि उस वक्त एक विज्ञान के चमत्कार के रूप में जन्मी अब एक स्वस्थ तथा शादीशुदा जीवन जी रही है हर्षा का जन्म 6 अगस्त 1986 को मुम्बई में हुआ था हर्षा आज भी अपने आप को स्पेशल मानती हैं क्योंकि उनके जन्म के साथ ही उन्हे विरासत में एक एसी प्रसिद्धी मिली जिसे भारत के लोग आने वाले सैंकड़ो वर्षों तक याद रखेंगे आइए जानते हैं उन से जुड़े कुछ अन्य प्रशनों के उत्तर

हर्षा चावडा से जुड़े अन्य प्रशन:

हर्षा चावडा के पति का क्या नाम है
दिव्यापाल शाह
हर्षा चावडा की माता का क्या नाम है
मणी चावडा
हर्षा चावडा ने किस विषय में स्नातक की पढ़ाई की है
कॉमर्स
हर्षा चावडा ने किस विश्वविध्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की है
मुम्बई विश्वविद्यालय से
हर्षा चावडा की शादी किस वर्ष हुई
हर्षा चावडा ने 25 वर्ष की आयु में माटुंगा के फाइनेंशियल एड्वाइज़र दिव्यापाल शाह से वर्ष 2015 में शादी कीस

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट