सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

पूनम टोडी कौन है

पूनम टोडी वर्ष 2018 में PCS-J की परीक्षा टॉप करने के बाद सुर्खियों में आई थी। पूनम उत्तराखंड की रहने वाली हैं। इनके पिता ऑटो रिक्शा चलाते हैं उनके इसी पेशे को समाचार पत्रों ने मुख्य रूप से उठाया था। समाचार पत्रों व सोशल वेबसाइट पर "ऑटो चालक की पुत्री ने PCS-J टॉप किया" इस प्रकार की हैडलाइन की बौछार आ गई थी जिसने पूनम टोडी को इंटरनेट पर लोकप्रिय बना दिया। पूनम टोडी देहरादून, उत्तराखंड में रहती हैं इनके पिता का नाम श्री अशोक टोडी तथा माता का नाम श्रीमती लता टोडी है। पूनम ने अपनी तीसरी कोशिश में पी.सी.एस.जे. की परीक्षा उत्तीर्ण की है। PCS-J परीक्षा का पूरा नाम प्रोविंसियल सिविल सर्विस - जुडिशल है। इसे हिंदी में राज्य सिविल सेवा - न्यायिक के नाम से जाना जाता है। यह परीक्षा यूपीएससी द्वारा करवाई जाती है। पूनम तोडी ने वर्ष 2016 में यह परीक्षा दी थी जिसमें उन्होंने टॉप (सर्वोच्च) स्थान हासिल किया।

कौन हैं: PCS-J टॉपर
किस वर्ष टॉप किया: वर्ष 2018 में

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट