सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भारत का सबसे बड़ा गुफा मंदिर कौन सा है

भारत का सबसे बड़ा गुफा मंदिर कैलाश मंदिर है जो कि एलोरा, महाराष्ट्र में स्थित है। एलोरा की गुफाएं विश्व प्रसिद्ध है तथा एलोरा में स्थित है यह मंदिर 8 वीं शताब्दी में बनाया गया था यद्यपि इसके निर्माण के संबंध में वैज्ञानिक मतभेद आज भी कायम है महाराष्ट्र का एलोरा स्थान ऐतिहासिक रूप से बहुत अधिक महत्व रखता है।

कैलाश मंदिर से जुड़े अन्य सामान्य ज्ञान प्रश्न:

1. एलोरा महाराष्ट्र राज्य के किस जिले में स्थित है?
# औरंगाबाद

2. कैलाश मंदिर एलोरा की कौन सी गुफा में स्थित है?
# गुफा 16 में

3. कैलाश मंदिर को किस वंश के शासकों ने बनवाया था?
# राष्ट्रकूट वंश के शासकों ने

4. कैलाश मंदिर की लंबाई कितनी है?
# 276 फ़ीट

5. कैलाश मंदिर की चौड़ाई कितनी है?
# 154 फ़ीट

6. कैलाश मंदिर का निर्माण कैसे किया गया है?
# चट्टान को काटकर

7. कैलाश मंदिर किस शैली में निर्मित है?
# द्रविड़ शैली में

8. एलोरा की गुफाओं को क्षेत्रीय भाषा में किस नाम से जाना जाता है?
# वेरुल लेनी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट