सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

दुनिया का सबसे बड़ा परिवार कौन सा है

परिवार, यह अपने आप में एक ऐसा शब्द है जिससे हम बाखूबी वाकिफ हैं इस दुनिया में कोई किसी से प्यार करें या ना करें लेकिन अपने परिवार से सभी प्यार करते हैं खुशहाल परिवार का होना इंसान को सबसे अधिक खुशी देता है और पूरा परिवार एक साथ एक छत के नीचे रहे तो कहना ही क्या। जहाँ पर सब लोग मिलजुल कर रहते हैं और जिस परिवार के लोग अच्छे बुरे समय में एक दूसरे के साथ खड़े होते हैं वहीं परिवार सही मायनों में एक सच्चा परिवार कहलाता है। हालांकि भारत सरकार सहित चीन जैसे देशों की सरकार "छोटा परिवार सुखी परिवार" का नारा देकर जनसंख्या को नियंत्रित करने की कोशिश अवश्य करती दिखाई देती है लेकिन वास्तव में जो खुशी और सुकून सयुंक्त परिवार में होता है वह छोटे परिवार में नही होता। इसी का एक जीता जागता उदाहरण है भारत में बसा एक परिवार। जो भारत का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सबसे बड़ा परिवार है यह परिवार कौन सा है, यह कहां रहता है, इसका सदस्यों की संख्या कितनी है और इनके बारे में कुछ रोचक तथ्य क्या हैं? इस पेज पर यह सारी जानकारी डाली गई है। जो कि इस अनोखे परिवार से सबंधित आपका ज्ञान बढ़ाने में सहायक होगी इसलिए स्पष्ट व पूर्ण जानकारी के लिए इस पेज को अंत तक पढ़े।

भारत के मिजोरम राज्य को यदि दुनिया का सबसे खुशहाल राज्य बताया जाए तो इस समय यह गलत नहीं होगा क्योंकि दुनिया का सबसे बड़ा परिवार यहाँ पर रहता है इस परिवार में 181 सदस्य हैं जो एक साथ एक छत के नीचे रहते हैं और एक साथ खाना बनाते हैं खाते हैं और जीवन व्यतीत करते हैं। यह अपने आप में ही एक आश्चर्यजनक तथ्य होने के साथ-साथ एक सुखद अनुभव भी है मिजोरम के बख्तवांग गाँव में डेड जिओना नाम के व्यक्ति रहते हैं और उनकी 39 पत्नियां हैं 17 वर्ष की आयु में उन्होंने अपनी पहली शादी की थी। और यह भी एक आश्चर्यजनक बात है कि वह 39 पत्नियों के साथ एक परिवार बनाकर रहते हैं और आगे उनके बेटे, बेटे की पत्नियाँ और पोते-पोतियां हो चुके हैं। जो कि सभी मिलकर एक परिवार की तरह एक छत के नीचे रहते हैं जिओना ने 181 सदस्यों के लिए पूरी की पूरी बिल्डिंग बनाने तैयार की है जिसमें 100 कमरे हैं जिओना अपने आप को दुनिया का सबसे खुशहाल व्यक्ति मानते हैं क्योंकि उन्हें एक भरे पूरे परिवार के साथ अपनी जिंदगी बिताने का मौका मिला है। इतने बड़े परिवार संभालने के लिए अनुशासन की आवश्यकता सबसे अधिक होती है इसलिए जिओना के अनुसार वह परिवार में आर्मी की सेना जैसा अनुशासन रखते हैं जो कि जरूरी भी है। जियोना को 39 पत्नियों से 94 बच्चे हैं जिनमें से अभी 14 बच्चों की ही शादी हुई है जैसे-जैसे अन्य बच्चों की शादी होगी वैसे-वैसे आने वाले समय में यह परिवार और भी बड़ा होगा और विश्व में परिवार नाम की एक नई परिभाषा तय करेगा। आपको यह जानकारी कैसी लगी इसके बारे में कमेंट में बताइएगा। कमेंट के माध्यम से आप अपने प्रश्न भी रख सकते हैं यदि आपका प्रश्न उचित होगा तो उसका उत्तर दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट