1. हाल ही में किस भारतीय पत्रकार को रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है?
रवीश कुमार को (रेमन मैग्सेसे पुरस्कार वर्ष 1957 में शुरू किया गया था और इसे एशिया का नोबेल कहा जाता है)
2. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा पहली बार अंतराष्ट्रीय व्यापार प्रवाह की दक्षता और प्रभावशीलता मापने के लिए "टाइम रिलीज स्टडी" का आयोजन किया जा रहा है?
राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय द्वारा
3. भारतीय घरेलू बाजार में महत्वपूर्ण खनिजों की निरंतर आपूर्ति के लिए किसके गठन का निर्णय लिया गया है?
खानीज बिदेश इंडिया लिमिटेड (KABIL)
4. हाल ही में किस देश ने बुर्के सहित किसी भी प्रकार के चेहरा ढकने वाले कपड़े या हेलमेट पर प्रतिबंध लगा दिया है?
नीदरलैंड ने
5. वन नेशन वन राशन कार्ड (ONORC) योजना 01 अगस्त से किन राज्यों में पायलट आधार पर लागू कर दी गई है?
तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में
6. हाल ही में जारी हुई वर्ष 2018 की जीडीपी रैंकिंग में भारत को कौन सा स्थान मिला है?
सातवां (2017 में भारत पांचवे स्थान पर था)
7. हाल ही में किस राज्य में हरियाली के सरंक्षण और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है?
पश्चिम बंगाल में
8. हाल ही में जारी विश्वव्यापी रैंकिंग में छात्रों के लिए दुनिया का सबसे अच्छा शहर किसे घोषित किया गया है?
लंदन को
9. हाल ही में 52 वां आसियान शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है?
बैंकाक में
10. हाल ही में पाकिस्तान ने स्थानीय हिन्दू समुदाय की मांग पर 1000 साल पुराना हिन्दू मंदिर खोल दिया है; यह मंदिर पाकिस्तान में कहाँ स्थित है?
सियालकोट में
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें