1. हाल ही में इस्लाम के प्रचार व इस्लामोफोबिया को समाप्त करने के उद्देश्य से कौन सा वैश्विक टीवी चैनल लांच किए जाने की घोषणा हुई है?
इस्लामिक टीवी
2. किन देशों ने मिलकर इस्लामिक टीवी को लांच करने की घोषणा की है?
पाकिस्तान, तुर्की तथा मलेशिया ने मिलकर
3. पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री कौन हैं?
इमरान खान
4. इस्लामिक टीवी का मुख्य उद्देश्य क्या होगा?
इस्लामोफोबिया को समाप्त करना, ईशनिंदा व इस्लाम के बारे में दुनिया को स्पष्ट जानकारी देना।
5. इस्लामिक टीवी की भाषा क्या होगी?
इंग्लिश
6. इस्लामोफोबिया क्या है?
इस्लाम के प्रति लोगों का डर व घृणा इस्लामोफोबिया कहलाती है।
7. ईशनिंदा क्या है?
यह एक कानून है जिसके तहत इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद के बारे में गलत बोलने वाले को मृत्यु तक की सजा सुनाई जा सकती है।
8. तुर्की के मौजूदा राष्ट्रपति कौन हैं?
Recep Tayyip Erdogan
9. मलेशिया के मौजूदा राष्ट्रपति कौन हैं?
महातिर मोहम्मद
10. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस चैनल के बारे में जानकारी कहाँ पर दी?
सयुंक्त राष्ट्र की आम सभा के 74 वें सम्मेलन में
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें