1. हाल ही में जारी घोषणाओं के अनुसार भारत का नया संसद भवन कब तक बनकर तैयार हो जाने की संभावना है?
2024 तक
2. मौजूदा संसद भवन कितने वर्ष पुराना है?
92 वर्ष पुराना
3. संसद भवन का वास्तविक ब्रिटिश नाम क्या था?
हाउस ऑफ पार्लियामेंट
4. संसद भवन का निर्माण जिन ब्रिटिश आर्किटेक्ट ने करवाया था उनका नाम क्या था?
सर एडविन लुटियन तथा सर हेनबर्ट बेकर
5. संसद भवन का निर्माण किस वर्ष पूर्ण हो गया था?
वर्ष 1927 में
6. संसद भवन को बनकर तैयार होने में कितने वर्ष का समय लगा था?
लगभग 7 वर्ष का समय
7. संसद भवन का डिज़ाइन किस मंदिर से प्रेरित माना जाता है?
चौसठ यौगिनी मंदिर से प्रेरित
8. चौसठ यौगिनी मंदिर का निर्माण किस शताब्दी में हुआ था?
11 वीं शताब्दी में
9. चौसठ यौगिनी मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित है?
मध्य प्रदेश राज्य में
10. संसद भवन का आकार कैसा है?
वृत्ताकार
11. नया संसद भवन बनाए जाने का मुख्य कारण क्या है?
मौजूदा संसद भवन के पुराने स्ट्रक्चर के चलते समस्या आना जैसे कि जगह की कमी इत्यादि।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें