सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कितनी है

सूर्य हमारी धरती से दिखने वाला सबसे चमकदार पिंड है जब सूर्य आसमान में होता है तो चारों तरफ प्रकाश ही प्रकाश हो जाता है लेकिन क्या आपको पता है यह प्रकाश 3 लाख किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से चलने के बावजूद भी धरती तक पहुंचने में 8 मिनट से ज्यादा का समय लेता है यह बात जानने के बाद हमारे मस्तिष्क में इस प्रश्न का आना लाजमी है कि आखिर सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कितनी है यह बहुत ही आधारभूत प्रश्न है जो कि हमसे बहुत बार पूछा जा चुका है इसलिए आज हम इस प्रश्न का उत्तर दे रहे।

सूर्य की पृथ्वी से दूरी है 14,92,00,000 (चौदह करोड़ ब्यानवे लाख) किलोमीटर। यह दूरी इतनी अधिक है कि 3 लाख किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से गति करने वाले प्रकाश को भी सूर्य से पृथ्वी तक पहुंचने में 8 मिनट 16.6 सेकंड का समय लगता है और यदि हम सूर्य पर कोई रोकेट भेजने का प्रयास करें तो उसे कई सालों की यात्रा करनी पड़ेगी और तब भी सभवतः वह सूर्य के नजदीक पहुँचते ही इसकी गर्मी से जल जाएगी। सूर्य से पृथ्वी की यह दूरी इतनी ज्यादा तब है जब कि पृथ्वी सूर्य से श्रृंखला में तीसरा ग्रह है। सूरज से दूरी के मामले में सबसे पहले बुध आता है फिर शुक्र तथा पृथ्वी इस श्रृंखला में तीसरे नंबर पर आती है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि श्रृंखला में आगे के गृह जैसे कि बृहस्पति, शनि, अरुण तथा वरुण सूर्य से कितनी अधिक दूरी पर होंगे। तो यह था इस प्रश्न का उत्तर इसके अलावा आपके पास कोई प्रश्न है तो टिप्पणी के माध्यम से हम तक भेजें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट