ओजोन परत से जुड़े हुए अनेक प्रश्न परीक्षाओं में पूछे जाते रहे हैं और इन्ही में से एक प्रश्न है - ओजोन परत की मोटाई को किसमें मापा जाता है यानी इसे मापने की इकाई क्या है? तो इस प्रश्न को का उत्तर इस वीडियो में हम जानेंगे साथ ही ओजोन परत से जुड़े हुए अन्य तत्व कभी विचार करेंगे जिनसे जुड़े प्रश्न आगे की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं द रअसल ओजोन एक ऐसी परत है जो हमारे सौरमंडल के स्मताप मंडल नामक एक परत में पाई जाती है ओजोन परत की ऊंचाई की बात करें तो यह 16 किलोमीटर से लगभग 25 किलोमीटर के मध्य मौजूद है और इसकी मोटाई को मापने के लिए एक इकाई का प्रयोग किया जाता है जिसे स' डोब्सन इकाई' के नाम से जाना जाता है। ओजोन परत का मुख्य कार्य यह है कि यह सूर्य से आने वाली अल्ट्रावायलेट विकिरणों को धरती पर आने से रुकती है जो कि त्वचा के कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण है। इस प्रकार ओजोन हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए बनी है इसलिए इसे बचाने हेतु अनेक कार्य समय-समय किए जाते रहते हैं। जब हम पृथ्वी के दक्षिणी ध्रुव पर देखते हैं तो वहां पर ओजोन बहुत कम या बिल्कुल ही समाप्त अवस्था में मिलती है