सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भारत का प्रथम हिन्दी समाचार पत्र कौन सा था


उदन्त मर्तण्ड के नाम से प्रकाशित समाचार पत्र हिन्दी भाषा में प्रकाशित होने वाला भारत का सर्वप्रथम समाचार पत्र था इस की शुरूआत 30 मई 1826 से की गई थी जो कि भारत के सबसे प्रथम अंग्रेजी भाषी समचार पत्र “बंगाल गज़ट” से 46 वर्ष बाद प्रकाशित हुआ था “उदन्त मार्तण्ड” का हिन्दी में अंर्थ होता है “उगता सूर्य” इस का प्रकाशन कोलकाता से शुरू हुआ था उदन्त मार्तण्ड एक साप्ताहिक समाचार पत्र था जो कि हर मंगलवार को प्रकाशित होता था

उदन्त मर्तण्ड से सबंधित अन्य प्रशन:

उदन्त मर्तण्ड का प्रकाशन कितने वर्ष बाद बंद कर दिया गया था
1 वर्ष 6 माह पश्चात (4 दिसम्बर 1827 को इस समाचार पत्र का प्रकाशन बंद दिया गया था)
उदन्त मर्तण्ड का प्रकाशन बंद करने के क्या कारण थे
यह समाचार पत्र कोलकाता में प्रकाशित होता था जहाँ हिन्दी भाषी पाठक पाना कठिन था हालांकि अधिकारियों ने इसे उत्तर भारत में भेजने की पूरी कोशिश की लेकिन यह बहुत ही महंगा पड़ता था इस लिए आर्थिक आव्श्यकता नही पूरी करता उदन्त मर्तण्ड 4 दसम्बर 1827 को बंद कर दिया गया
हिन्दी पत्रकारिता दिवस का उदन्त मर्तण्ड से क्यासबंध है
प्रत्येक वर्ष 20 मई को हिन्दी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन भारत के सबसे पहले समाचार पत्र “उदन्त मर्तण्ड” का प्राकाशन आरम्भ हुआ था

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट