सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भारत का प्रथम समाचार पत्र कौन सा था


बंगाल गज़ट को भारत के सबसे पहले समाचार पत्र के रूप में जाना जाता है यह समाचार प्त्रकोलकाता से प्रकाशित होता था इस की शुरूआत वर्ष 1780 में हुई थी बंगाल गज़ट अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित किया जाता था तथा यह एक सप्ताहिक समाचार पत्र था जो कि राजनीतिक तथा सार्वजनिक समाचार प्रकाशित करता था बंगाल गज़ट को “हिक्कीज़ बंगाल गज़ट” के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इसको प्रकाशित करने वाले व्यक्ति का नाम जेम्स हिक्की था

बंगाल गज़ट से सबंधित अन्य प्रशन:

बंगाल गज़ट कितने वर्ष तक प्रकाशित किया गया था
दो वर्ष (1780 में शुरू हुआ यह समाचार पत्र वर्ष 1782 तक ही प्रकाशित हुआ)
जेम्स हिक्की कौन हैं
जेम्स हिक्की को भारतीय पत्रकारिता का पितामह माना जाता है ब्रिटिश राज में अपना स्वंय का समाचार पत्र प्रकाशित करने का साहस रखने वाले ये उस समय के एकमात्र पत्रकार थे
बंगाल गज़ट का सबसे पहला संसकरण प्रकाशित होने की तारीख क्या थी
29 जनवरी 1780
बंगाल गज़ट को प्रकाशित करने के पीछे जेम्स हिक्की के क्या उद्देश्य थे
उस समय लोगों के पास जानकारी प्राप्त करने का कोई भी साधन नही था इस कारण लोगों को ब्रिटिश इंडिया कम्पनी की चल रही गतिविधियों से अवगत करवाना तथा लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देना ही बंगाल गज़ट प्रकाशित करने का मुख्य उद्देश्य था

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट