सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मारुति सुजुकी की स्थापना कब हुई थी

भारत में कार शब्द का पर्याय बन चुकी मारुति सुजुकी एक अकेली कंपनी नही है बल्कि दो कंपनियों के एक साथ मिलकर काम करने से यह नाम बना है। मारुति भारत की तथा वहीं सुजुकी जापान की कंपनी है। भारत में वाहन (विशेषतः कार) का उत्पादन करने के उद्देश्य से भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के पुत्र संजय गाँधी ने इसकी स्थापना फरवरी 1981 में की थी। इस कंपनी का प्रारम्भिक नाम मारुति उद्योग लिमिटेड था और क्योंकि संजय गाँधी ने यह कंपनी शुरू की थी इस कारण शुरुआत में लगभग 18% हिस्सेदारी इसमें भारत सरकार ने डाली थी। भारत सरकार की यह हिस्सेदारी समय के साथ बढ़ कर 25% हो गई तथा बाकी शेष हिस्सेदारी पर जापान की सुजुकी का नियंत्रण था। परन्तु धीरे-धीरे भारत सरकार ने अपनी हिस्सेदारी भारत के अन्य वितीय संस्थानों को बेचनी शुरू कर दी फलस्वरूप वर्तमान में भारत सरकार की कोई हिस्सेदारी मारुति सुजुकी में नही है। कार उत्पादन व बिक्री में मारुति सुजुकी का नाम भारत में शुरू से ही अव्वल रहा है क्योंकि यह भारत की प्रथम घरेलु कार निर्माता कंपनी थी। हालांकि बाद में बहुत सी अन्य कंपनियों ने इस क्षेत्र में अपनी पकड़ बनाई है परन्तु अभी भी मारुति सुजुकी कार विनिर्माण व बिक्री में अव्वल है। इस कंपनी के वाहन निर्माण का कार्य मुख्य रूप से हरियाणा राज्य के गुड़गांव व मानेसर में होता है।

कब हुई: फरवरी 1981
किसने की: संजय गाँधी
किस क्षेत्र से सबंधित है: वाहन निर्माण

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट