अ. सोने का
ब. पारे का
स. दोनों का समान होता है
ड. प्रकार पर निर्भर है
उत्तर: (अ)
# सोना जो कि एक बहुमूल्य धातु है को यदि 20 डिग्री सेल्सियस पर शुद्ध रूप में मापा जाए तो इसका घनत्व निकल कर आता है 19.32 ग्राम प्रति क्यूबिक सेंटीमीटर वही यदि पारे की बात की जाए जो कि थर्मामीटर जैसे उपकरणों में प्रयोग किया जाता है का घनत्व इसी तापमान पर 13.69 ग्राम क्यूबिक सेंटीमीटर होता है इस प्रकार हम कह सकते हैं कि सोने का घनत्व पानी से ज्यादा होता है यही कारण है कि सोना पानी में डूब जाता है।