सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

नाइक एपाश क्या है

अ. स्थान
ब. ग्रह
स. रॉकेट
ड. तारा

उत्तर: (स)

# नाइक एपाश अमेरिका द्वारा 6000 की लागत से बनाई गई एक रॉकेट है यह साउंडिंग रॉकेट का एक प्रकार है। इस प्रकार की रॉकेट का मुख्य कार्य होता है अपने साथ इंस्ट्रूमेंट ऊपर लेकर जाना ताकि ऊपर जाकर यह रॉकेट वो शोध कर सके जिसके लिए इसे भेजा गया है। इस प्रकार के रॉकेट का निर्माण किसी विशेष क्षेत्र में शोध करने के लिए किया जाता है। इन रॉकेटों का कार्यक्षेत्र बैलून से ऊपर तथा उपग्रहों से नीचे होता है धरती से 100 किलोमीटर की ऊंचाई तक आने वाले क्षेत्र में ये रॉकेट शोध कर सकती हैं। जो कि हमारी पृथ्वी का एक अहम स्थान है। साउंडिंग रॉकेट को बनाने की लागत कम आती है तथा यह बहुत ही जल्दी तैयार भी हो जाती है इस कारण इसका प्रयोग अत्याधिक तौर पर किया जाता है तथा नाइक एपाश इसी प्रकार की एक रॉकेट है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट