सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भारत का सबसे लंबा सड़क पुल कौन सा है

आपने भारत में बहुत से पुलों का नाम सुना होगा इनमें से ज्यादातर रेलवे पुल हैं यानी कि वह पुल जो नदी या किसी गहराई के ऊपर बने होते हैं तथा उन पर रेल की पटरी बिछी होती हैं ताकि दूरस्थ स्थानों को रेलवे से जोड़ा जा सके। लेकिन आज हम रेलवे पुल की नही बल्कि सड़क पुल की बात करेंगे अर्थात वह पुल जहां पर जमीन पर चलने वाले सामान्य वाहन चलते हैं। आज हम आपको बताएंगे भारत के सबसे लंबे सड़क पुल के बारे में कि यह पुल कितना लंबा है, यह कहां पर स्थित है तथा इसे कब व क्यों बनाया गया था। इस पुल से जुड़े छोटे-बड़े प्रश्नों का उत्तर देने हेतु यह पोस्ट लिखी गई है इसलिए जानकारी को स्पष्ट रूप में पाने के लिए यह पृष्ठ अंत तक पढ़ें।

भारत का सबसे लंबा सड़क पुल है भूपेन हजारिका सेतु जो कि 9.15 किलोमीटर लंबा है तथा इसकी चौड़ाई 12.9 मीटर है यह पुल ढोला-सादिया सेतु के नाम से भी जाना जाता है और यह ब्रह्मपुत्र की सहायक नदियों में से एक लोहित नदी पर बना है और क्योंकि यह पुल असम और अरुणाचल प्रदेश राज्यों की सीमा पर बना है इसलिए यह इन दोनों राज्यों के बीच की दूरी को कम करता है तथा इन दोनों राज्यों के आवागमन को आसान बनाता है इस पुल का एक फायदा यह भी है कि अरुणाचल प्रदेश जो कि चीन की सीमा से सटा हुआ है में अंतरराष्ट्रीय चीन-भारत सीमा पर भारतीय सैन्य शक्ति की पहुँच को आसान बनाता है जो कि इस पुल के बनने से पहले एक जोखिम भरा काम था। इस पुल के दो नाम होने हैं पहला नाम है ढोला-सादिया सेतु जो कि इसलिए रखा गया है क्योंकि यह असम के तिनसुकिया जिले में स्थित ढोला को सादिया नामक स्थान से जोड़ता है तथा दूसरा नाम है भूपेन हजारिका सेतु जो कि असम के प्रसिद्ध गायक रहे डॉक्टर भूपेन हजारिका के नाम पर रखा गया है तो यह था इस प्रश्न का उत्तर इसके अलावा यदि आपका जीके से जुड़ा कोई और प्रश्न है तो टिप्पणी के माध्यम से हम तक पहुँचाएं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट