भारत का सबसे ऊंचा बांध टिहरी बांध है जो कि भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित है इसके साथ ही इसे विश्व का आठवां सबसे ऊंचा बांध होने का गौरव प्राप्त है।
टिहरी बांध से जुड़े सामान्य ज्ञान प्रश्न:
1. टिहरी बांध उत्तराखंड के किस जिले में स्थित है?
# टिहरी गढ़वाल में
# टिहरी गढ़वाल में
2. आम जनों के लिए टिहरी बांध की शुरुआत कब की गई थी?
# वर्ष 2006 में
# वर्ष 2006 में
3. टिहरी बांध कौन सी नदी पर बना हुआ है?
# भागीरथी नदी पर
# भागीरथी नदी पर
4. टिहरी बांध की ऊँचाई कितनी है जो मुझसे भारत का सबसे ऊँचा बांध बनाती है?
# 260.5 मीटर
# 260.5 मीटर
5. टिहरी बांध की उत्पादन क्षमता कितनी है?
# 1000 मेगा वाट
# 1000 मेगा वाट