सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

लोकसभा की प्रथम महिला महासचिव कौन थी

लोकसभा की प्रथम महिला महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव थी। उन्होंने 19 नवंबर 2017 को लोकसभा का महासचिव पदभार संभाला था। स्वतंत्र भारत के इतिहास में 70 वर्षों में पहली बार किसी महिला को यह सम्मानीय पद मिला था इनसे पूर्व इस पद पर पूर्व महासचिव अनूप मिश्रा कार्यरत थे।

स्नेहलता श्रीवास्तव से संबंधित अन्य सामान्य ज्ञान प्रश्न:
1. स्नेहलता श्रीवास्तव का जन्म कब हुआ था?
# 18 सितम्बर 1957 को

2. स्नेहलता श्रीवास्तव लोकसभा की प्रथम महिला महासचिव बनने से पूर्व किस पद पर अपनी सेवाएं दे रही थी?
# केंद्र न्याय विभाक के सचिव पद पर

3. स्नेहलता श्रीवास्तव किस कैडर से वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं?
# मध्य प्रदेश

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट