सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

TTE / TT Full Form in Hindi टी. टी. ई. का पूरा नाम क्या है

ट्रेन में सफर करते हुए हम TTE शब्द से वाकिफ होते हैं जिसे बहुत लोग गलती से TT कहते हैं जिसका शुद्ध रूप TTE है आज हम आपको बताएंगे कि TTE की फुल फॉर्म क्या है और साथ ही आपको इसके बारे में देंगे महत्वपूर्ण जानकारी क्योंकि बहुत कम लोगों को पता है कि TTE का काम सिर्फ टिकट चेक करना नही होता बल्कि रेलवे ने उन्हें और भी बहुत से उत्तरदायित्व सौंप रखे हैं तो आइए जानते हैं TTE से सबंधित वो सभी जानकारियां जो आपको पता होनी चाहिएं।

TTE की फुल फॉर्म होती है Travelling Ticket Examiner इसे हिंदी में ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर लिखा जाता है इसका हिंदी में अर्थ होता है यात्रा टिकट परीक्षक। रेलवे में टीटीई का पद इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस के अंतर्गत आता है तथा इसी के अंतर्गत टीटीई अपनी सभी सेवाओं का निर्वहन करता है।

ड्यूटी के दौरान TTE काले कोट में रहता है तथा यदि वह एक लंबे सफ़र वाली ट्रेन में है तो उसमें अलग-अलग TTE को दो से तीन डिब्बे दिए हुए होते हैं जिनकी वह टिकट चेकिंग करते हैं इसके अलावा यदि ट्रेन छोटे रूट पर है तो एक ही TTE को पूरी ट्रेन का जिम्मा सौंपा हुआ होता है जिससे वह अलग-अलग स्टेशनों पर अपना डिब्बा बदलता रहता है इस प्रकार TTE टिकट चेक करते हुए पूरी ट्रेन को कवर कर लेते हैं तथा पूरी ट्रेन में बैठे यात्रियों की टिकट चेक करते हैं और यदि किसी के पास टिकट नहीं मिलती तो उस पर जुर्माना लगाते हैं यह TTE का सबसे पहला दायित्व है

इसके अलावा ट्रेन में बैठे यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मा भी टीटीई का ही होता है इसलिए रात के समय ट्रेन के डिब्बे के दरवाजों को अंदर से लॉक करना तथा यदि किसी यात्री को आवश्यकता है तो उसे फर्स्ट एड की सहायता देना TTE का ही दायित्व है इसके अलावा TTE यह भी तय करता है की आरक्षित डिब्बों में कितने यात्री हैं और कौन सी सीट अवेलेबल है ताकि वेटिंग लिस्ट में खड़े यात्रियों को वह सीट दी जा सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट