पंजाब केसरी किसे कहा जाता है?
A. चितरंजन दास
B. लाल बहादुर शास्त्री
C. विपिन चन्द्र पाल
D. लाला लाजपत राय
उत्तर : (D) लाला लाजपत राय
विस्तार : पंजाब केसरी उपनाम से लाला लाजपत राय को जाना जाता है। बहुत बार परीक्षाओं में यह प्रश्न पूछा जाता है कि लाला लाजपत राय को पंजाब केसरी क्यों कहा जाता है। उन्हें पंजाब केसरी इसलिए कहा जाता था क्योंकि वे पंजाब में जन्में एक ऐसे क्रांतिकारी थे जिनकी गूंज ने ब्रिटिश सत्ता की नींव हिला दी। केसरी का अर्थ होता है शेर के जैसा पराक्रम। अपने भाषणों व कार्यों में शेर को तरह पराक्रमी व दहाड़ने वाले लाला लाजपत राय को अपनी व्यक्तिगत पहचान के चलते पंजाब केसरी की उपाधि मिली है।