सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

LIC Full Form in Hindi | एल आई सी का पूरा नाम क्या है?

यदि आपने कभी लाइफ इंश्योरेंस का नाम सुना है आपने तो आपने इसके साथ एक अन्य नाम अवश्य सुना होगा और वह नाम है "एलआईसी" यह नाम हमें हर बार सुनाई देता है जब भी हम लाइफ इंश्योरेंस अर्थात जीवन बीमा के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश करते हैं क्योंकि LIC भारत में जीवन बीमा की सुविधा उपलब्ध करवाने वाली सबसे बड़ी व सबसे विश्वसनीय कंपनी है। आज हम एलआईसी की फुल फॉर्म जानने के साथ ही जानेंगे इससे जुड़े उन सभी प्रश्नों के उत्तर जो सामान्य ज्ञान की दृष्टि से हमें पता होने चाहिए।

1. एल आई सी की फुल फॉर्म क्या होती है?
एल आई सी की फुल फॉर्म होती है Life Insurance Corporation और इसे हिंदी में "लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन या जीवन बीमा निगम" कहा जाता है।

2. भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी कौन सी है?
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन जिसे एलआईसी के नाम से जाना जाता है भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है।

3. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की स्थापना कब हुई थी?
01 सितंबर 1956 को

4. जीवन बीमा से जुड़ी सर्वप्रथम कंपनी भारत में किस वर्ष शुरू की गई थी?
वर्ष 1818 में

5. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन का पुराना नाम क्या था?
हिंदुस्तान इंश्योरेंस सोसाइटी

6. हिंदुस्तान इंश्योरेंस सोसाइटी के संस्थापक कौन थे?
सुरेन्द्रनाथ टैगोर

7. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ था?
वर्ष 1956 में

8. भारत की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी कौन सी है?
मौजूदा समय में लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ही भारत की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी है।

9. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन किस प्रकार की कंपनी है?
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन एक सार्वजनिक क्षेत्रक उपक्रम (Public Sector Undertaking) है।

10. सार्वजनिक क्षेत्रक उपक्रम किसे कहा जाता है?
कोई ऐसा कॉरपोरेशन जिसमें 50% से अधिक शेयर का स्वामित्व सरकार के पास हो; को सार्वजनिक क्षेत्रक उपक्रम कहा जाता है।

11.  वर्ष 1956 में जीवन बीमा से जुड़ी कितनी कंपनियों व सोसाइटीज को मिलाकर लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की स्थापना की गई थी?
245 बीमा क्षेत्र से जुड़ी कम्पनियों व सोसाइटीज को मिलाकर

12. बीमा क्षेत्र से जुड़ी भारत की सबसे पहली कंपनी का क्या नाम था तथा यह कहां स्थापित की गई थी?
बीमा क्षेत्र से जुड़ी भारत की सबसे पहली कंपनी "ओरिएंट लाइफ इंश्योरेंस" थी। इस कंपनी की स्थापना कोलकाता में वर्ष 1818 में की गई थी।

13. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की कुल कितनी ब्रांच हैं?
2000 से अधिक

14. मौजूदा समय में लगभग कितने कर्मचारी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन से जुड़े हुए हैं?
लगभग 15 लाख कर्मचारी

15. एलआईसी का स्लोगन क्या है?
एलआईसी का स्लोगन संस्कृत भाषा में है यह स्लोगन है "योगाकशेमम वहामयाहम" जिसका अर्थ होता है "आपका कल्याण हमारी जिम्मेवारी है।"

16. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन का स्लोगन कहां से लिया गया है?
यह स्लोगन श्री भगवत गीता के 9 अध्याय के 22 वें श्लोक से लिया गया है।

17. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने अपनी प्रथम पंचवर्षीय योजना में कितना निवेश किया था?
लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन की प्रथम पंचवर्षीय योजना वर्ष 1956 से 1961 तक चली थी तथा इसमें एलआईसी ने 184 करोड का निवेश किया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट