सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ओज़ोन परत की मोटाई कितनी है?

ओज़ोन परत वास्तव में किसी परत रूप में नहीं बल्कि हमारे वायुमंडल में फैली हुई गैस के रूप में विद्यमान है। ओज़ोन परत हमारी पृथ्वी के 10 किलोमीटर से लेकर 50 किलोमीटर तक के वायुमंडल में फैली हुई है। वायुमंडल के अलग-अलग भागों में ओजोन की हिस्सेदारी अलग है। ओज़ोन परत का 10% हिस्सा क्षोभमंडल में तथा 90% हिस्सा समताप मंडल में स्थित है। यदि पूरे वायुमंडल में फैली हुई ओजोन गैस को एकत्रित कर एक परत के रूप में ढाला जाए तो इस परत की मोटाई 03 मिलीमीटर होगी। ओजोन परत को मापने की इकाई डॉबसन है तथा 03 मिलीमीटर 300 डॉबसन के बराबर होते हैं इसलिए जब किसी परीक्षा में प्रश्न पूछा जाता है कि ओजोन परत की मोटाई कितनी है तो इसका उत्तर 300 डॉबसन दिया जाता है। ओजोन परत को मापने की इकाई डॉबसन का नाम ब्रिटेन के मौसम विज्ञानी जीएमबी डॉबसन के नाम पर पड़ा है जिन्होंने ओज़ोन के गुणों के विस्तार का अध्ययन किया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट