सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

PUBG Full Form in Hindi | पबजी का पूरा नाम क्या है?

मौजूदा समय में इंटरनेट जितनी तेजी से विकसित होता जा रहा है उतनी ही तेजी से इस पर मनोरंजन से संबंधित प्लेटफार्म भी तैयार होते जा रहे हैं। इनमें से एक है प्लेटफार्म है पबजी; जो कि एक वर्चुअल गेम है। जिसमें लगभग 100 खिलाड़ी एक साथ एक ही प्लेटफार्म पर खेलते हैं जिस कारण यह खेल बहुत ही रोमांचक हो जाती है तथा वास्तव में खेले जा रहे खेल के जैसा अनुभव दिलाती है। पबजी की इसी खूबी के कारण यह गेम बहुत अधिक प्रचलित हो चुकी है। आज हम पबजी की फुल फॉर्म जानने के साथ ही जानेंगे इससे सबंधित वे सभी प्रश्न जो सामान्य ज्ञान की दृष्टि से आपको पता होने चाहिए।

1. PUBG का पूरा नाम क्या है?
PUBG का पूरा नाम PlayerUnknown's BattleGrounds है। जिसे हिंदी में "प्लेयर-अननोन'ज बैटल-ग्राउंड्स" लिखा जाता है। जिसका हिंदी में अर्थ होता है "एक ऐसा युद्ध क्षेत्र जहाँ अनजान खिलाड़ी आपस में खेल रहे हों।"

2. PUBG की परिभाषा क्या है?
पबजी एक प्रकार की ऑनलाइन गेम है जिसे एक समय में एक से अधिक खिलाड़ी मिलकर खेल सकते हैं। यह गेम हमें वास्तविक खेल का अनुभव करवाती है तथा एक ही समय में 100 से अधिक खिलाड़ियों के खेलने के लिए व्यवस्थित होने के कारण यह गेम रोमांच का एहसास दिलाती है।

3. पबजी गेम किसके द्वारा विकसित की गई है?
यह गेम साउथ कोरिया की कंपनी "ब्लूहोल" द्वारा विकसित की गई है।

4. PUBG गेम किस वर्ष लांच की गई थी?
वर्ष 2017 में

5. क्या इस गेम को डाउनलोड करने के लिए कोई पैसा देना पड़ता है?
नहीं... यह गेम डाऊनलोड करने व खेलने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं रखा गया है।

6. PUBG खेलने के लिए बनाए गए आइलैंड का शुरुआती आकार कितना होता है?
8 x 8 किलो मीटर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट