1. रोलेट एक्ट क्या था?
यह अंग्रेजों द्वारा प्रथम विश्वयुद्ध के बाद भारत में पनप रही स्वतंत्रता की क्रांति को कुचलने के लिए लाया गया एक ऐसा कानून था जो अंग्रेजों को केवल संदेह आधार पर क्रांतिकारियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने की अनुमति देता था। इसमें शक के आधार पर गिरफ्तार करने, नजरबंद करने व मृत्यु दंड तक देने का प्रावधान था।
2. रोलेट एक्ट कब पारित किया गया था?
फरवरी 1919 में
3. रोलेट एक्ट किसकी सिफारिश पर बनाया गया था?
रोलेट कमेटी की सिफारिश पर (जिसकी अध्यक्षता सर सिडनी रोलेट कर रहे थे)
4. रोलेट एक्ट का पूरा नाम क्या था?
Anarchical and Revolutionary Crimes Act of 1919
5. रोलेट एक्ट को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
काला कानून के नाम से
6. रोलेट एक्ट के अंतर्गत बनाए गए न्यायालय में उच्च न्यायालय के कितने जज बैठते थे?
03 जज
7. रोलेट एक्ट के समय पूरे भारत में विरोध के चलते किस राज्य में सैन्य शासन लग गया था?
पंजाब में
8. रोलेट एक्ट के समय अमृतसर, पंजाब के जलियांवाला बाग में लोग क्यों एकत्रित हुए थे?
वहां के स्थानीय नेता डॉ. सत्यपाल तथा डॉ. सैफुद्दीन किचलू को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में
9. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था?
13 अप्रैल 1919 को (यह हत्याकांड वैशाखी वाले दिन हुआ था तथा इस हत्याकांड ने पूरे देश को मौन कर दिया था)
10. रोलेट एक्ट कब समाप्त हुआ?
मार्च 1922 में