सबसे पहले बात करते हैं ब्रह्म समाज की ब्रह्मा समाज की स्थापना वर्ष 1828 में राजा राम मोहन राय द्वारा बंगाल में की गई थी।
इसके बाद आता है प्रार्थना समाज, प्रार्थना समाज की स्थापना वर्ष 1867 में आत्माराम पांडुरंग ने बंबई में की थी।
इसके बाद आता है देव समाज, देव समाज की स्थापना वर्ष 1887 में लाहौर में सत्यानंद शिवनारायण अग्निहोत्री ने की थी।
अंत में आता है सर्वेंट ऑफ़ इंडिया सोसाइटी, इसकी स्थापना वर्ष 1905 में गोपाल कृष्ण गोखले ने पुणे महाराष्ट्र में की थी।