सामान्य ज्ञान क्विज पढ़ने के लिए यहाँ जाएं >>
30 सितंबर 2018 करेंट अफेयर्स क्विज
29 सितंबर 2018:
* नई दूरसंचार नीति के तहत वर्ष 2020 तक प्रत्येक नागरिक को 50 MBPS तथा हर एक ग्राम पंचायत को 1 GBPS की ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
* केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा "विश्व पर्यटन दिवस" के अवसर पर "इंक्रेडिबल इंडिया" मोबाइल एप्लीकेशन लांच की गई।
* राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2016-17 आबंटित किए गए। पर्यटन विकास में आंध्रप्रदेश को प्रथम, केरल को द्वितीय और राजस्थान/गोवा को सयुंक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
* सुप्रीम कोर्ट ने केरल के सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को जाने की इजाजत दी। इससे पूर्व 15 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं को इस मंदिर में जाने की मनाही थी। सिर्फ छोटी बच्चियाँ और बूढ़ी औरतें ही इस मंदिर में जा सकती थी। इसके पीछे मान्यता थी कि भगवान अयप्पा ब्रह्माचारी थे।
* सरकार द्वारा कृषि संबंधित उत्पादों पर "एगमार्क" सर्टिफिकेशन प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन सिस्टम लॉन्च किया गया।
* सेंटर फॉर सिविल सोसायटी (CCS) द्वारा जारी किए गए आर्थिक स्वतंत्रत सूचकांक में भारत 96 वें स्थान पर; इस सूची में कुल 162 देशों के नाम है।
* मध्य प्रदेश में पहला "बहु-कौशल पार्क" स्थापित करने हेतु "एशियाई विकास बैंक" 150 मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान करेगा।
* रजनीकांत मिश्रा सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक नियुक्त हुए।
* मराठी साहित्यिक "कविता महाजन" का निधन।
28 सितंबर 2018:
* सुप्रीम कोर्ट ने असवैंधानिक करार देते हुए धारा 497 हटाई इसके बाद व्यभिचार (शादी से बाहर अवैध सबंध) को अब अपराध नहीं माना जा सकता।
* वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री अरुण जेटली ने पिछड़े लोगों तक वित्तीय सेवा पहुँचाने के लिए "वित्तीय समावेश सूचकांक" लांच किया।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पर्यावरण सुरक्षा हेतु सकारात्मक कार्य करने के लिए "चैंपियंस ऑफ अर्थ" पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
* पेट्रोल-डीजल और शराब पर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और संघ शासित चंडीगढ़ एक समान टैक्स लगाने पर सहमत हुए।
27 सितंबर 2018:
* एशियाई विकास बैंक (ADB) तमिलनाडु के शहरों में "जलवायु सरंक्षण सरंचना" के लिए 500 मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान करेगा।
* हरियाणा सरकार "एसिड पीड़ितों" को मासिक मुआवजा देगी इस मुआवजे की राशि "विकलांगता के प्रतिशत" के आधार पर तय किया जाएगी। 2 मई 2011 के बाद एसिड हमले के जघन्य अपराध से पीड़ित महिलाएँ इस मुआवजे के दायरे में आएंगी।
* 2016 में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह के तौर पर 28 से 30 सितंबर 2018 तक "पराक्रम पर्व"आयोजित किया जाएगा।
* संस्कृति मंत्रालय सचिव, अरुण गोयल ने नई दिल्ली में "भारत-उज्बेकिस्तान संस्कृतियों की वार्ता" प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। जो उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव के अक्टूबर में होने वाले भारतीय दौरे को समर्पित है।
* केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट्स मामलों के मंत्री अरुण जेटली ने psbloansin59minutes नामक वेब पोर्टल लांच किया जिससे SIDBI और 5 PSB से 1 करोड़ तक के व्यवसायिक लोन की मंजूरी मात्र 59 मिनट में मिल सकेगी।
* अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) की पहली आम सभा दिल्ली-एनसीआर में 2 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
* रक्षा अधिग्रहण परिषद ने सेना के T-72 टैंकों के लिए 1000 इंजन की खरीद को मंजूरी दी।
* युवा मामलों और खेल मंत्रालय द्वारा खिलाड़ियों को अर्जुन व द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रदान किए गए।
* नई दिल्ली में "विंड ऑग्मेंटेशन प्योरीफ़ायिंग यूनिट" (WAYU) नामक वायु प्रदूषण नियंत्रण उपकरण का उद्घाटन किया गया।
* उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडु ने जयपुर में तीन दिवसीय "स्मार्ट सिटी एक्सपो इंडिया 2018" का उद्घाटन किया।
* सुप्रीम कोर्ट ने मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करवाने की अनिवार्यता को समाप्त किया।
* जनहित के मामलों पर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग को अनुमति दी गई। यह स्ट्रीमिंग सुरक्षा व निजता कारणों से 70 मिनट की देरी से चलेगी।
* भारत और मोरोक्को ने "साइबर सुरक्षा तथा अंतरिक्ष उपयोग में सहयोग" देने हेतु दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
* लेफ्टिनेंट जनरल एम. एम. नरावने को पूर्वी सेना का कमांडर नियुक्त किया गया।
* शर्मिला कुमारी ने "महिला जेवलिन थ्रो" में स्वर्ण पदक जीता।
26 सितंबर 2018:
* आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी किए गए "ईज़ ऑफ लिविंग इंडेक्स" में कौन सा राज्य शीर्ष पर है: आंध्र प्रदेश
* हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने देश भर में जेल सुधारों को जांचने और समस्याओं से निपटने के लिए सुझाव देने हेतु कितने सदस्य समिति गठित की है: 3 सदस्य समिति
* हाल ही में फेसबुक इंडिया ने किसे अपना प्रबंध निदेशक (MD) और उपाध्यक्ष (VP) नियुक्त किया है: अजीत मोहन
* हाल ही में कौन सा मेट्रो रेल नेटवर्क दिल्ली मेट्रो के बाद भारत का सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क बन गया है : हैदराबाद मेट्रो रेल
* हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में किन्हें वकीलों के रूप में कार्य करने की अनुमति दी है: विधायकों और सांसदों को
* हाल ही में भारत किन उत्पादों पर क्विट लाइन नंबर मुद्रित करने वाला पहला सार्क देश बन गया है: तंबाकू उत्पादों पर
* 19 और 20 नवंबर 2018 को आयोजित होने वाले इंटरफेथ एलायंस फोरम की मेजबानी कौन सा देश करेगा: सयुंक्त अरब अमीरात
* चौथा विज्ञान अंतराष्ट्रीय समारोह कहां पर आयोजित किया जाएगा: लखनऊ में
* फीफा 2018 में सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी का खिताब किसने जीता है: लुका मोडरिक ने
25 सितंबर 2018:
* इब्राहिम मोहम्मद सोलिह मालदीव के नए राष्ट्रपति नियुक्त हुए।
* जीवनजोत सिंह तेजा ने राष्ट्रीय कंपाउंड तीरंदाजी कोच के पद से इस्तीफा दिया।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम के प्रथम हवाई अड्डे "पाक्योंग हवाई अड्डा" का उद्घाटन किया। इस हवाई अड्डे पर उड़ाने 4 अक्टूबर 2018 से शुरू होगीं।
* नेत्रहीन महिला शतरंज खिलाड़ी "वैशाली नरेंद्र सावलकर" विश्व शतरंज ओलंपियाड में खेलने वाली भारत की पहली नेत्रहीन शतरंज खिलाड़ी बनी।
* अभिनेत्री जया प्रदा को नेपाल पर्यटन के लिए सद्भावना राजदूत नियुक्त किया गया।
* मैसूर में ऑटो और कैब का प्रयोग करने वाले यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए "माई सुरक्षा" नामक मोबाइल एप्लीकेशन लांच की गई।
* नेपाल TX2 मिशन के तहत 2022 से पहले अपने देश में बाघों की आबादी को दोगुना करेगा।
* पूर्व BCCI अध्यक्ष बिस्वनाथ दत्त का निधन।
* MINERVA-II1 & 2 नामक रोवर्स को क्षुद्रग्रह की सतह पर उतारने वाला जापान दुनिया का पहला देश बना।
* फिल्म निर्माता कल्पना लाज़मी का निधन।
24 सितंबर 2018:
* तमिलनाडु सरकार ने 12 वर्ष बाद खिलने वाले नीलकुरिंजी फूल को सरंक्षण प्रदान किया।
23 सितंबर 2018:
* अनिल कुमार स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के नए अध्यक्ष नियुक्त हुए।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रांची में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत 10 करोड़ से अधिक परिवारों के प्रत्येक सदस्य को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए की स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जाएगी।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उड़ीसा में झारसुगुड़ा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया गया।
* भारत 15 से 24 नवंबर 2018 को देश में होने वाली "महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप" की मेजबानी करेगा।
* बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को "स्मिता पाटिल पुरस्कार" से सम्मानित किया गया।
* घरेलू प्रेषण में कथित उल्लंघन के चलते यस बैंक ने GST विभाग को 38 करोड़ रुपए के जुर्माने का भुगतान किया।
* सयुंक्त राष्ट्र द्वारा जारी किए गए वैश्विक बहुआयामी गरीबी सूचकांक 2018 के अनुसार 2005-06 से अब तक 271 मिलियन भारतीय गरीबी से मुक्त हुए।
* चाइल्ड एडॉप्शन रेगुलेटरी अथॉरिटी (CARA) ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे जोड़ों द्वारा बच्चा गोद लेने पर लगे प्रतिबंध को हटाया। ऐसे जोड़े अब बच्चा गोद लेने में सक्षम हुए।
22 सितंबर 2018:
* क्रिकेटर "विराट कोहली" और भारोत्तोलक "मीराबाई चानू" को 25 सितंबर 2018 को "राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार" से सम्मानित किए जाने की घोषणा हुई।
* भारत ने स्वदेशी रूप से विकसित सतह से सतह की छोटी दूरी की सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल "प्रहार" का सफल परीक्षण किया।
* चक्रवात तूफान "डे" ओडिशा के गोपालपुर से होकर गुजरा।
* ब्रिटश लेखिका डेसी जॉनसन "मैन बुकर पुरस्कार 2018" के लिए चुनी गई सबसे कम उम्र की लेखिका बनी। उन्हें यह पुरस्कार उनके द्वारा लिखित माता-पुत्री के सबंध पर आधारित पुस्तक "एवरीथिंग अंडर" के लिए दिया जा रहा है।
21 सितंबर 2018:
* कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के अंतर्गत बीमाकृत कर्मचारियों के लिए "अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना" शुरू की गई।
* भारत में नेशनल रजिस्ट्री ऑफ सेक्सुअल ऑफेंडर्स (NRSO) जारी हुआ। जिसमें सभी यौन अपराधियों का डेटा एकत्रित किया जाएगा।
* मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की हाल ही में जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार भारत में तीसरी कक्षा के 100 में से 75 विद्यार्थी दो अंको के गणित के जमा-घटा सवाल निकाल नही पाते और छोटी कहानियों को समझ पाने में असमर्थ साबित होते हैं। बच्चों की पढ़ाई क्षमता का यह निम्न स्तर चिंता का विषय।
* उत्तराखंड विधानसभा में गाय को "राष्ट्र माता" का दर्जा देने का प्रस्ताव पारित हुआ। जल्द ही केंद्र सरकार इस पर अपना फैसला सुनाएगी।
* आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्किल्स में भारत को अमेरिका और चीन के बाद "तीसरा" स्थान प्राप्त हुआ।
* सुदर्शन पटनायक को "ओडीशा ललित कला अकादमी" का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
* हिन्दी कवि और पत्रकार विष्णु खरे का 78 वर्ष की आयु में निधन।
20 सितंबर 2018:
* कमलेश नीलकांत व्यास "परमाणु ऊर्जा आयोग" के अध्यक्ष नियुक्त हुए।
* रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने स्वदेशी रूप से विकसित "सतह से हवा में मिसाइल सिस्टम" (आकाश) के डेवलप्ड वर्जन की खरीद को मंजूरी दी।
* सरकार ने "प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना" के मानदंडों में संशोधन किया। नए नियमों के अनुसार जो बीमा कंपनियां निर्धारित दावे के भुगतान में 2 महीने से अधिक की देरी कर रही है उन्हें किसानों को 12% ब्याज देना होगा।
* भारत और बांग्लादेश के मध्य 130 किलो मीटर लम्बी "मैत्री पाइप लाइन" का उद्घाटन किया गया। जो सस्ती दरों में बांग्लादेश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी।
* इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और बजाज आलियांज ने "जीवन बीमा उत्पादों को बेचने के लिए" 5 वर्ष की साझेदारी की।
* हाल ही में भारत ने "उत्तराखंड कार्यबल विकास परियोजना" के लिए विश्व बैंक के साथ 74 मिलियन अमेरिकी डॉलर का वित्तपोषण ऋण समझौता किया।
* INSV तारिणी के महिला दल को "तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार" से सम्मानित किया गया।
* सुरक्षा मंजूरी देने हेतु गृह मंत्रालय द्वारा " ई-सहज" पोर्टल लांच किया गया।
* यूनाइटेड नेशन की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में हर 5 सेकंड में 15 वर्ष से कम उम्र के एक बच्चे की मृत्यु हुई। मृत्यु का आँकड़ा 63 लाख बताया गया है। और 63 लाख बच्चों की मृत्यु ऐसे कारणों की वजह से हुई थी जिनका इलाज संभव था।
* भारत सरकार के पेंशन और पेंशनर विभाग द्वारा पेंशनभोगियों की शिकायतों का मौके पर निवारण करने के लिए "पेंशन अदालत" का उद्घाटन किया गया।
* भारतीय फिल्म "मर्द को दर्द नहीं होता" ने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ग्रोलश पीपल्स चॉइस मिडनाइट मैडनेस अवार्ड (Grolsch People's Choice Midnight Madness section award) जीता।
* पाकिस्तान ने आर्थिक तंगी से उभरने के लिए मिनी बजट पेश किया।
19 सितंबर 2018:
* देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के विलय की घोषणा; तीनों के विलय से बनने वाला बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा।
* सुप्रीम कोर्ट ने दो पहिया वाहन और महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे चार पहिया वाहन को दिल्ली की "ओड-इवन योजना" से छूट दी।
* सेरिडोन सहित 3 अन्य दवाओं की बिक्री को पुनः अनुमति दी गई।
* बांग्लादेश भारत को अपनी "चटगांव और मोंगला बंदरगाह" का प्रयोग करने की अनुमति देगा।
* दिल्ली में "भारत के पहले पर्यटन मार्ट" का उद्घाटन हुआ।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 500 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
* प्रशांत कुमार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नए चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त हुए।
* बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को "स्किल इंडिया मिशन" का राजदूत नियुक्त किया गया।
* भारत की प्रथम महिला IAS अन्ना राजम मल्होत्रा का निधन।
* जर्मनी ने "कोराडिया आइलिंट ट्रेन" नामक दुनिया की पहली हाइड्रोजन संचालित ट्रेन लांच की।
18 सितंबर 2018:
* प्रशांत कुमार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया गया।
* उत्तर प्रदेश पुलिस ने "Dial FIR योजना" शुरू की जिसके जरिए आम आदमी घर बैठे ही नियमित अपराधों को पंजीकृत करवा सकेगा।
* मुताज मूसा अब्दल्लाह सूडान के नए प्रधानमंत्री बने।
* मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज में "जेंडर न्यूट्रल छात्रावास" बनाया गया। इस तरह का छात्रावास बनाने वाला TISS भारत का पहला परिसर बना।
* इंफोसिस ने फिनिश कंपनी "फ्लूडो" का 545 करोड रुपए में अधिग्रहण किया।
* पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्य प्रकाश मालवीय का 84 वर्ष की आयु में निधन।
* मलयालम अभिनेता कैप्टन राजू का 68 वर्ष की आयु में निधन।
17 सितंबर 2018:
* आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 68वां जन्मदिन वाराणसी में मनाएंगे। विशेष योजनाओं के आरंभ की घोषणा की उम्मीद।
* फैमिली बिजनेस (पारिवारिक स्वामित्व वाली कंपनियों) के मामले में भारत; चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर।
* मालदीव ने SAFF (साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन) कप 2018 जीता।
* "Keep Cool and Carry On" थीम के साथ विश्व ओजोन दिवस 16 सितंबर 2018 को मनाया गया।
* आज (17 सितंबर) से 25 सितंबर 2018 तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मासिक पुण्यतिथि पर "काव्यांजलि सेवा सप्ताह" का आरंभ।
* भारत का पहला "पेट पार्क" (अर्थात जानवरों का पार्क) हैदराबाद में स्थापित किया गया।
16 सितंबर 2018:
* आंध्र प्रदेश में पीने योग्य स्वच्छ पानी प्रदान करने हेतु "स्वच्छता धारा" योजना की शुरुआत की गई।
* भारत का पहला अंतर्जलीय रोबोटिक ड्रोन "आइरोवटूना" लॉन्च किया गया।
* मानव तस्करी से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल में "स्वयंगसिद्ध" योजना शुरू की गई।
* आज से पर्यटन पर्व का दूसरा संस्करण शुरू हो रहा है यह पर्व पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है यह आयोजन 27 सितंबर 2018 तक चलेगा।
15 सितंबर 2018:
* तमिलनाडु सरकार ने ई-सिगरेट (इलेक्ट्रॉनिक निकोटिन डिलीवरी सिस्टम) पर प्रतिबंध लगाया।
* विभा पडलकर को HDFC लाइफ इंश्योरेंस का MD & CEO नियुक्त किया गया।
* लालकृष्ण आडवाणी को लोकसभा की आचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
* उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सर्बिया, माल्टा और रोमानिया देश के दौरे पर।
* संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक मल्टी-एजेंसी फ्लैगशिप रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 तक दुनिया में कुपोषित लोगों की संख्या बढ़कर 82 करोड़ हुई। अर्थात इस समय हर 9 में से एक व्यक्ति के पास पर्याप्त खाने योग्य पदार्थ नहीं है।
* अर्थशास्त्री विजय शंकर व्यास का निधन।
* छात्रवृति प्रणाली को सरल बनाने के लिए "राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल मोबाइल एप्प" लांच की गई।
14 सितंबर 2018:
* आज देशभर में "हिंदी दिवस" मनाया जा रहा है इसी दिन वर्ष 1949 में संविधान सभा ने हिंदी को संयुक्त रुप से राजभाषा का दर्जा दिया था।
* दिल्ली की खिड़की मस्जिद से कच्चे घड़े में दबे 254 मध्य कालीन सिक्के मिले। अनुमान है कि ये सिक्के सूरी साम्राज्य के समय के हो सकते हैं।
* राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित भारतीय हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय हॉकी से सेवानिवृत्त होंगे।
* स्वास्थ्य मंत्रालय ने सैरिडोन सहित 327 दवाओं पर प्रतिबंध लगाया।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 68 वां जन्मदिन वाराणसी में मनाएंगे। हो सकता है वे इस दिन कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत करें।
* अमूर्तवादी कलाकार मेहली गोभाई का 87 वर्ष की आयु में निधन हुआ।
13 सितंबर 2018:
* चुनाव आयोग द्वारा राज्यसभा और विधान परिषद चुनाव के चुनावों में "नोटा" का विकल्प समाप्त किया गया।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुस्तक "एग्जाम वॉरियर्स" का तेलुगु वर्जन जारी हुआ।
* जम्मू कश्मीर का उधमपुर "खुले में शौच मुक्त जिला" घोषित हुआ।
* आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भारत नंबर वन पर कायम।
* बिहार-नेपाल बस सेवा की शुरुआत की गई।
* सार्वजनिक और निजी कंपनियों द्वारा रेलवे स्टेशन के सुविधा निर्माण में योगदान देने हेतु "रेल सहयोग" वेब पोर्टल लॉन्च किया गया।
* महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय द्वारा सोशल मीडिया पर चल रहे "मोमो चैलेंज" के खिलाफ दिशा निर्देश जारी किए गए। यह चैलेंज बच्चों को खुद के शरीर को नुकसान पहुंचाने हेतु प्रेरित कर रहा है।
12 सितंबर 2018:
* ओम प्रकाश मिश्रा ने नेपाल के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
* एचआईवी/ एड्स अधिनियम 2017 लागू हुआ जिसके अंतर्गत एड्स से पीड़ित लोगों के साथ किए जा रहे हैं सामाजिक दुर्व्यवहार पर सख्ती बरती जाएगी।
* अंतरराष्ट्रीय पार्सल के लिए आधार की अनिवार्यता समाप्त की गई।
* बिम्सटेक देशों की सेनाओं के बीच युद्ध अभ्यास शुरू हुआ।
* इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने हरियाणा राज्य के साथ पानीपत में इथेनॉल प्लांट स्थापित करने के समझौते पर हस्ताक्षर किए।
11 सितंबर 2018:
* लखनऊ के हजरतगंज चौराहे का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर अटल चौक रखे जाने की घोषणा हुई।
* अलीबाबा कंपनी के संस्थापक जैक मा ने "डेनियल झांग" को कंपनी के चेयरमैन पद पर नियुक्त करने हेतु अपना उत्तराधिकारी चुना।
* सड़क दुर्घटना डाटा प्रबंधन प्रणाली (RADMS) को अपनाने वाला जम्मू कश्मीर देश का तीसरा राज्य बन गया है।
* बॉलीवुड की अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को "मेरिल स्ट्रीप अवार्ड" से सम्मानित किया गया।
* तेलंगाना राज्य में 15 सितंबर 2018 से "स्टार्टअप इंडिया तेलंगाना यात्रा" की शुरुआत की जाएगी।
* दिल्ली सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी सुविधाओं का घर बैठे लाभ उठाने के लिए "डायल 1076" सेवा लांच की गई।
* 25 सितंबर 2018 को "प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना" लांच की जाएगी और इस योजना के अंतर्गत बच्चों में होने वाले कैंसर के इलाज को भी कवर किया जाएगा यह सुविधा गरीब परिवारों को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेगी।
* ICICI बैंक ने मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों के लिए GST रिटर्न के आधार पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा शुरू की।
10 सितंबर 2018: (विश्व आत्महत्या निवारण दिवस)
* गगनयान मिशन 2022 के लिए विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर, तिरुवंतपुरम में स्वदेशी स्पेस सूट तैयार किया गया। यह सूट नारंगी रंग का है और इसमें 1 घंटे के लिए प्रयाप्त ऑक्सीजन हेतु सिलेंडर सेट किया जा सकता है।
* अमिताभ चौधरी को एक्सिस बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया।
* भारतीय रेलवे द्वारा महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर रेलों में सिर्फ शाकाहारी भोजन उपलब्ध करवाए जाने की घोषणा की गई।
* सर्जिकल स्ट्राइक दिवस 28 सितंबर को मनाए जाने की घोषणा हुई।
* BIMSTEC सैन्य अभ्यास 10 से 16 सितंबर को भारत के पुणे में आयोजित किया जाएगा। नेपाल ने इस अभ्यास में हिस्सा लेने से मना कर दिया है।
* एयरटेल पेमेंट बैंक ने बिना ATM के पैसे निकालने हेतु आईएमटी (Instant Money Transfer) की सुविधा उपलब्ध करवाई।
* चीन ने नेपाल को प्रत्यक्ष पारगमन की अनुमति दी।
9. सितंबर 2018:
* आरबीआई ने अपने प्रावधानों में संशोधन किया जिससे अब 2000 और 200 की कीमत के नोट बैंकों में बदलवाए जा सकेंगे।
* चीनी कंपनी अलीबाबा के सह-संस्थापक जैक मा ने एलान किया है कि वे अपने 54 वें जन्मदिन पर सेवानिवृत्त होगें।
* कवि सतरूघना पाण्डेय को सरला पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
* 8 सितंबर 2018 को 52 वां अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया।
8 सितंबर 2018:
* स्वच्छता मिशन के चार वर्ष पूरे होने पर 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2018 तक "स्वच्छता ही सेवा 2018" का आयोजन किया जाएगा।
* हाल ही में अंशुला कांत को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया।
* हाल ही में भारतीय रेलवे द्वारा "आपूर्ति" मोबाइल एप्लीकेशन लांच की गई थी जो ई-संविदा और ई-नीलामी से संबंधित आंकड़े उपलब्ध करवाएगी।
* ओडिशा की विधान सभा में "ओडिशा विधान परिषद" की स्थापना को मंजूरी मिली अब यह प्रस्ताव केंद्र सरकार के सामने विचाराधीन है।
* सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने राज्य के लिए प्रथम "डेटा शेयरिंग और एक्सेस पोर्टल" की शुरआत की।
7 सितंबर 2018:
* हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने रेप पीड़िता को 4 लाख तथा गैंगरेप पीड़िता को 5 लाख रुपए का अनिवार्य मुआवजा दिए जाने की योजना को मंजूरी दी।
* हाल ही में गुजराती लेखक, पत्रकार और कवि भगवती कुमार शर्मा का निधन हुआ।
* हाल ही में सरकार ने प्रधानमंत्री जन धन योजना को ओपन एंडेड योजना बनाए जाने का फैसला किया इसके अंतर्गत यह योजना अब अनिश्चित समय तक जारी रहेगी।
* हाल ही में स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस ने हवा में ईंधन भरने का सफल परीक्षण किया।
* हाल ही में तेलंगाना राज्य की विधानसभा को भंग कर दिया गया है।
* हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से हटाया गया।
6 सितंबर 2018:
* हाल ही में राजस्थान सरकार ने "भामाशाह योजना" के अंतर्गत (BPL) अर्थात गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों की महिलाओं को मोबाइल फोन वितरित किए जाने की घोषणा की।
* हाल ही में हरियाणा के तीन विद्यालयों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2017-18 के लिए चुना गया है। इनमें दो हिसार तथा एक कैथल जिले का विद्यालय शामिल है।
5 सितंबर 2018:
* हाल ही में झारखंड के नगर उंटारी शहर का नाम बदलकर बंशीधर नगर रखा गया।
* हाल ही में जेबी नामक चक्रवाती तूफान जापान से टकराया।
* हाल ही में जारी हुए आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2017-18 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 8.46 टन सोना खरीदा।
4 सितंबर 2018:
* वर्ष 2017-18 FDI चार्ट में "मॉरीशस" शीर्ष स्थान पर रहा।
* हाल ही में आर. माधवन "हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड" के अध्यक्ष नियुक्त हुए।
* हाल ही में उत्तर प्रदेश के अमेठी में "डिजिटल गांव" का उद्घाटन किया गया।
* हाल ही में "दिल्ली मूवेलो साइक्लोथोन" का उद्घाटन किया गया।
3 सितंबर 2018:
* हाल ही में जनगणना 2021 में ओबीसी जनसंख्या की गिनती का प्रस्ताव रखा गया 2021 की जनगणना के पूरे आंकड़े 2024 में सामने आएंगे।
* हाल ही में नासा को बृहस्पति ग्रह पर पानी के सबूत मिले।
2 सितम्बर 2018:
* हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भीलवाड़ा महिला शहरी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द किया।
* हाल ही में स्कूली छात्रों को समाज से जोड़ने हेतु कदम उठाने उठाने के लिए मध्यप्रदेश में "मिल बांचे" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
* हाल ही में निहाल चूड़ासमा को मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज पहनाया गया। निहाल दिसंबर 2018 में बैंकाक में होने वाले मिस यूनिवर्स 2018 पेजेंट में भाग लेंगी।
* हाल ही में दो भारतीयों भारत वाटवानी और सोनम वांगचुक को रमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
1 सितंबर 2018:
* हाल ही में अरुणाचल प्रदेश की विधानसभा द्वारा एक विधेयक को मंजूरी मिली है जिसके अंतर्गत राज्य में तीन नए जिलों का निर्माण किए जाने की बात कही गई है।